April 20, 2024

आलोट। पुलिस पर किसानों से अवैध रूप से वसूली का आरोप लगाते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह आंजना के नेतृत्व में भाजपा नेता एवं ग्रामीण पुलिस थाने के सामने धरने पर बैठे भाजपा नेताओं का आरोप है कि आलोट पुलिस थाना द्वारा अवैध रूप से वसूली की जा रही है वर्तमान समय में मानसून दस्तक दे रहा है ऐसे में किसानों द्वारा अपने खेतों की लेवलिंग, प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान निर्माण एवं कुआं निर्माण के मटेरियल को फेंकने का कार्य किया जा रहा है जिसमें जेसीबी का उपयोग किया जाता है । वहीं आलोट पुलिस के द्वारा किसानों पर प्रकरण बनाने की धमकी देकर अवैध वसूली की जा रही है एवं पैसे के लेनदेन कर उनकी जेसीबी छोड़ दी जाती है और जो पैसे नहीं देता है उसकी जेसीबी जप्त कर प्रकरण बनाया जाता है इस सब के विरोध में भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह आंजना पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश कोठारी सहित अन्य नेताओं ने ग्रामीणों के साथ आलोट पुलिस थाने के सामने धरना दिया मौके पर एसडीओपी साबेरा अंसारी पहुंची एवं नेताओं से बातचीत की लेकिन भाजपा नेता एवं ग्रामीण जन पुलिस कर्मियों के ऊपर तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर अभी भी थाने के सामने डटे हुए हैं।

आलोट से निलेश जाॅंगलवा की रिपोर्ट