April 26, 2024

खरगोन। डॉ. अम्बेडकर विचार मंच के तत्वाधान में टीआईटी काम्प्लेक्स परिसर में रविवार देरशाम सुरों की महफ़िल जमी। यहां एक शाम महापुरूषों के नाम संगीतमय कार्यक्रम के दौरान गायकों ने देशभक्ति एवं महापुरुषों के शौर्य का बखान गीतों से किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय गायक राजू भारतीय ने अपने संगीत साथियों के साथ अपनी प्रस्तुतियों पेश की गई। कार्यक्रम को विधायक रवि जोशी ने संबोधित करते हुए कहा कि डॉ अम्बेडकर विचार मंच क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है। मुख्य अतिथि बाबुलाल महाजन ने कहा कि एक शाम महापुरूषों के नाम संगीतमय कार्यक्रम के द्वारा बाबा साहब के विचारों को रखकर जनता में जन जागृति पैदा होगी।

मुख्य वक्ता भगवान बडोले ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर विचार मंच को तेजी से मजबूत करते हुए निमाड मालवा में मंच का विस्तार किया जायेगा। मंच के जिला मिडिया प्रभारी जितेन्द्र आर्य ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आंधी तुफान और बारिश के बावजूद संगीतमय कार्यक्रम सफल रहा। इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि मिथुन बगलाना मंच के प्रदेश अध्यक्ष, अमिचंद साधौ प्रदेश महासचिव हरिश कुमरावत इंदौर संभाग अध्यक्ष, राजेन्द्र जैन इंदौर संभाग संगठन मंत्री एवं पुरूषोत्तम सोनी, खरगोन नगर अध्यक्ष थे। अध्यक्षता रोहित भार्गव जिला अध्यक्ष द्वारा की गई।आयोजन को सफल बनाने में डॉ. महेश नागराज, रितेश गांगले, अशोक सावले, यशवंत यादव, जितेन्द्र कुमरावत, रेवाराम अंजने गणेश सैनी, रूपेश भार्गव, संजू बामनिया, दिनेश नागराज, भागीरथ इगले, सलीम खान, श्यामलाल सावले, अक्षय खाण्डे, पंडु डावर पनवाडा, पवन तिरोले, लच्छीराम सिसोदिया आदि का विशेष योगदान रहा।

 रिपोर्ट जितेंद्र आर्य