April 24, 2024

– विस्तारीकरण के लिए हाल ही में खाली कराई थी जमीन

– दिल्ली के दानदाता निर्माण के लिए राशि देने को तैयार

दैनिक अवंतिका उज्जैन।

महाकाल मंदिर के बड़े गणेश के पास हाल ही खाली कराई गई जमीन पर अब फेसिलिटी सेंटर -3 का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली के एक दानदाता 15 करोड़ रुपए देने को राजी है।

महाकाल मंदिर में देशभर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ही फेसिलिटी सेंटर-3 बनाया जा रहा है। फेसिलिटी सेंटर 1 और 2 पहले से ही बने हुए है।

सर्व सुविधा युक्त 3 भक्त निवास भी बनाए जाएंगे

मंदिर समिति इसके अलावा 3 नए भक्त निवास भी बनाने जा रही है। इसमें भी 15 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इस कार्य के लिए भी 3 अलग-अलग दानदाता तैयार कर लिए गए है। यह भक्त निवास बनाकर मंदिर समिति को संचालन हेतु सौंप देंगे। फेसिलिटी सेंटर हो या भक्त निवास ये सभी आधुनिक सुख -सुविधा वाले होंगे। इनमें आध्यत्मिक माहौल भी नजर आएगा।

आकार कमल जैसा, लॉकर से लेकर केटिंन तक होंगे

ख़ास बात यह है कि फेसिलिटी सेंटर 3 का आकार कमल की तरह होगा। करीब 20000 हजार स्क्वेयर फ़ीट में बनेगा जिसमें लॉकर, मोबाइल, केंटीन, टिकट, प्रसाद काउंटर सहित नहाने और खाने की भी सुविधा होगी। आम भक्त जो होटल में नहीं रूकना चाहता है वह इस सेंटर में जाकर, निर्धारित शुल्क देकर रुक सकेगा। यह सेंटर अन्नक्षेत्र की जमीन पर बनेगा। जल्दी ही इस पर काम शुरू होगा।