April 19, 2024

इंदौर।   सेंट अर्नाल्ड स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ पलासिया पुलिस ने कलेक्टर की अवहेलना सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है । वही बताया जा रहा है कि सेंड ओल्ड स्कूल के प्राचार्य एवं प्रबंधक के द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के पेरेंट्स पर एक ही दुकानों से किताब खरीदने के लिए दबाव बनाया जा रहा था । साथ ही स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के पैरेंट्स ने जब किताबें दूसरे जगह से खरीदने के प्रयास किए तो वह दुकानों पर मिली नहीं जिसके कारण उन्हें एक ही दुकान से उन किताबों को खरीदना पड़ा और जिसके कारण उन्हें मुंह मांगे पैसे भी चुकाना पड़े जिसकी शिकायत पिछले दिनों कुछ पेरेंट्स ने कलेक्टर को की थी । और कलेक्टर ने पूरे मामले में तहसीलदार अरुण कुमार त्रिपाठी को जांच करने के आदेश दिए थे । इसके बाद तहसीलदार अरुण कुमार त्रिपाठी ने जांच में पाया कि स्कूल प्रबंधक मनमाने तरीके से स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के पेरेंट्स से एक ही जगह से दुकानें और अन्य सामान खरीदने के लिए दबाव बना रहा है। और इसी के चलते तहसीलदार की शिकायत पर पलासिया पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की गई और इसके बाद पलासिया पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल करते हुए स्कूल प्राचार्य सहित अन्य लोगों के खिलाफ कलेक्टर की अवहेलना के तहत प्रकरण दर्ज किया है। बतादे इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने पिछले दिनों स्कूलों के द्वारा जिस तरह से एक ही दुकान से खरीदारी को लेकर दबाव बनाया जाता है। उसको लेकर धारा 144 लगाई है और इसी के तहत पलासिया पुलिस ने स्कूल प्रबंधक एवं प्राचार्य के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। वहीं आने वाले दिनों में कई और स्कूलों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा सकती है।