April 27, 2024

उज्जैन। बुधवार को आत्महत्या करने के लिए 3 मामले सामने आए। 2 महिलाओं ने पारिवारिक विवाद में खुदकुशी कर ली। वहीं वृद्ध ने शराब में जहर मिलाने के बाद पुत्र को फोन कर घटना की जानकारी दी, लेकिन वृद्ध की जान नहीं बच पाई।
पहला मामला महाकाल थाना क्षेत्र के बेगमपुरा से सामने आया। मंगलवार बुधवार रात 1 बजे परिजन काजल पति शाकिर पटेल 30 वर्ष को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों को जहरीला पदार्थ खाने से हालत बिगड़ना बताई। डॉक्टरों ने उपचार के लिए भर्ती किया लेकिन तड़के काजल की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि पारिवारिक कारणों के चलते पति से मनमुटाव चल रहा था। काजल दो बच्चों की मां थी। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। दूसरा घटनाक्रम नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम दताना का है, यहां रहने वाली ज्योति पति मयंक पवार 24 वर्ष में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि ज्योति नवविवाहिता थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। मायके पक्ष के बयान दर्ज करने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि ज्योति ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया था। फिलहाल पारिवारिक विवाद की जानकारी सामने आई है।