March 29, 2024

उज्जैन। बियाबानी चौराहे पर एक बिजली कनेक्शन काटने को लेकर विद्युत कंपनी के सहायक लाइनमैन से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपित का कहना था कि कंपनी लोगों से अधिक वसूली कर रही है और जबरन विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि महेश तिवारी निवासी तिरुपति एवेन्यू मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के खेड़ापति जोन में सहायक लाइनमैन है। तिवारी मंगलवार दोपहर उपयंत्री महेंद्र सहित अन्य कर्मचारियों के साथ बकाया बिलों की वसूली करने के लिए निकला था। बियाबानी चौराहे पर सुनील यादव आया और कहने लगा कि आजकल ज्यादा वसूली कर रहे हो, बिल नहीं भरने पर बिजली कनेक्शन काट रहे हो। इसका तिवारी ने विरोध किया तो यादव ने उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है। तिवारी का कहना है कि विवाद के दौरान राजस्व वसूली के करीब 11 हजार रुपये भी गुम हो गए। बता दें कि अधिक बिजली बिलों को लेकर लोगों में आक्रोश है। कंपनी एक माह का बिल बकाया होने पर ही कनेक्शन काट रही है। कई लोगों ने स्मार्ट मीटर से अधिक बिल आने की शिकायत भी कंपनी के अधिकारियों से की है। मगर कोई समाधान नहीं किया गया है।