April 25, 2024

ब्रह्मास्त्र महू। बैडमिंटन रैंकिंग स्पर्धा के फाइनल्स रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। 23 अप्रैल को शिक्षा शिखर इन्डोर स्पोर्ट्स कैम्पस मे एम.पी स्टेट मिनी एण्ड सब जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल मैचेस सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक मुख्य अतिथि श्रीमती अपर्णा पोपट ( अर्जुन अवार्ड विनर), ब्रिगेडियर ए श्रीधर, एव् श्रीमान अनिल चौगुले ( सेकेट्री एम पी बी ए ) एवं कैप्टन अशोक माहेश्वरी की उपस्थिति मे खेले गए।
18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक बैडमिंटन के 585 मैच खेले गए। जिसमे 363 खिलाड़ियो ने भाग लिया। मैच तीन वर्ग मे खेले गए। जिसमे सभी खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक मैच खेले जिनके परिणाम इस प्रकार है।
आयु 15 वर्ष के नीचे – बॉय डबल्स
मेदांश शर्मा और पार्थ शर्मा ।
आयु 15 वर्ष के नीचे – गर्ल्स सिंगल्स
आरोही शुक्ला ।
आयु 15 वर्ष के नीचे – बॉय सिंगल्स
कन्हैया शर्मा।
आयु 15 वर्ष के नीचे – बॉय सिंगल्स
यूधिष विरोधिया।
आयु 13 वर्ष के नीचे – बॉय डबल्स
आरवराज सिंह बग्गा और नीलेश सिंह गुर्जर ।
आयु 13 वर्ष के नीचे – गर्ल्स सिंगल्स
अविका वर्मा (धार)।
आयु 13 वर्ष के नीचे – बॉय सिंगल्स
पार्थ शर्मा।
आयु 11 वर्ष के नीचे – गर्ल्स सिंगल्स
अद्वितीया शर्मा।
आयु 11 वर्ष के नीचे – बॉय सिंगल्स मे स्वर्णिम विकास पाण्डेय। उल्लेखनीय है कि शिक्षा शिखर सीबीएसई स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों को खेलकूद एवं शारीरिक विकास गतिविधियों में भी बराबर से सहभागिता कराई जाती है। जिससे कि विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास के साथ-साथ सहायक विकास भी हो सके उल्लेखनीय है कि सीबीएसई स्कूल महू में इंदौर जिले का सबसे बड़ा इनडोर स्टेडियम है इस इनडोर स्टेडियम में गरीब 20 से अधिक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेलों का प्रशिक्षण प्रशिक्षित खेल शिक्षकों द्वारा दिया जाता है।