April 26, 2024

इंदौर।  डिजिटल इंडिया मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर एक योजना और जानकारी को डिजिटल पर लाना चाहते है, इसी कड़ी में देश के छात्रों की जानकारी एकत्रित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने यू डाइस डाटा प्लस पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल में देश के सभी शासकीय और निजी स्कूलों के छात्र छात्राओं की जानकारी अपलोड की जानी है, पोर्टल में शिक्षक की भी जानकारी अपलोड होगी। इंदौर जिले में शिक्षा विभाग ने सभी शासकीय और निजी स्कूलों को जानकारी अपलोड करने के लिए पत्र लिखे थे। जिले के शासकीय स्कूलों में से 50 प्रतिशत स्कूल अपने सभी छात्रों की जानकारी अपलोड कर चुके है, लेकिन निजी स्कूलों में से 400 से अधिक स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने इस पोर्टल पर कोई भी जानकारी अपलोड नहीं की है। ऐसे सभी स्कूलों को कलेक्टर शो कॉज नोटिस जारी कर रहे है। कलेक्टर के अनुसार केंद्र सरकार का यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है इसमें लापरवाही बरतने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी जाएगी।