सायकल मिलने पर वृद्ध के चेहरे पर आई मुस्कान

उज्जैन। दवा बाजार से चोरी हुई सायकल मिलने की खबर से वृद्ध के चेहरे पर मुस्कान आई गई। पुलिस ने चोर को पकड़कर उसकी निशानदेही से 2 और सायकल जब्त की है। पुलिस ने वृद्ध को थाने बुलाने के बाद सायकल सुपुर्द की है।
माधवनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि संतनगर में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक संदीप जनगणे 9 अप्रैल को दवा बाजार गये थे। जहां से उनकी 10 हजार कीमत की सायकल चोरी हो गई थी। उन्होने थाने आकर सायकल चोरी की शिकायत की, उस दौरान वह काफी उदास दिखाई दे रहे थे। मामले में उनसे आवेदन लिया और कैमरों के फुटेज देखे गये। एक युवक सायकल लेकर जाते दिखाई दिया। जिसकी पहचान के लिये आरक्षक संदीप, अमरनाथ, धर्मेन्द्र सूर्यवंशी और पंकज को अलर्ट किया गया। चारों ने तलाश शुरू तो देवासरोड पर फुटेज में दिखी सायकल और उसे लेकर जाता दिखे युवक के हुलिये का संदिग्ध मिल गया। जिसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने दवा बाजार से सायकल चोरी करना कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर सायकल जब्त कर अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की तो कोचिंग सेंटरों के बाहर से चोरी की गई 2 अन्य सायकल भी बरामद हो गई। सायकल चोर नागझिरी का रहने वाला दिनेश पिता लखनसिंह यादव है। जो मंहगी सायकल चोरी करने का काम करता है। उससे बरामद वरिष्ठ नागरिक की सायकल मिलने पर उन्हे खबर की गई तो वह थाने पहुंचे और सायकल देख खुश हो गये। उन्होने पुलिस का धन्यवाद किया। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी से बरमाद अन्य दो सायकलों के स्वामियों का पता लगाया जा रहा है।