दाऊदी बोहरा समाज ने शबे कद्र पर रातभर की इबादत

सुसनेर। रमजान माह में दाऊदी बोहरा समाज ने गुरूवार को 23 वां रोजा रखा। इससे पूर्व शबे कद्र के मौके पर मज्जिद में रातभर जागकर दुआ की। बोहरा समाज के धर्मगुरु आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन मौला के निर्देश पर बुधवार की रात में शबे कद्र का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर नगर की नजमी मज्जिद में शबे कद्र पर आयोजन किया गया। समाज बंधुओं ने बुधवार रात फज्र तक इबादत में मशगूल रहकर अपने गुनाहों के लिए अल्लाह से माफी मांगी। दाऊदी बोहरा समाज के आशीक हुसैन बोहरा ने बताया कि अपने परिवार के साथ रातभर इबादत के दौरान धर्मगुरु का संदेश भी सुना गया। सुरत जामिया से नमाज पढ़ाने आये मूल्ला मोईज भाई इन्दोर वाले ने सबे कदर की पुरी रात को खुदा की इबादत बोहरा समाज जनों को कराई आपने अपने बयान में फरमाया की सबे कदर की रात हजारों रातों से अफजल है। आपने समाजजनों को पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेहे सल्म के बताए मार्ग पर चलने को कहां आपने कहां इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने यजीद की गलत बात को नहीं माना। सही बात के लिए अपने पुरे परीवार को शहीद कर दिया मोला मुफद्दल फरमाते है की जिस देश में रहो वहा की बात करो उसके प्रति वफादार रहो।

You may have missed