अध्यक्ष ने सफाई मित्रों को हाथ कचरा गाड़ी एवं पावड़ी प्रदान की

खाचरोद। नगर को स्वच्छता में अग्रणी स्थान दिलाने हेतु प्रयासरत नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद भरावा द्वारा निकाय में कार्यरत सफाई मित्रों को हाथ कचरा गाड़ी एवं पावड़ी प्रदान की। उक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष भरावा द्वारा बताया गया कि विगत कई वर्षों से कर्मचारियों को गाड़ी प्रदान नहीं की गई थी। जिस कारण उनके पास जो गाड़ियां थी, वह जीर्ण शीर्ण होकर टूट फूट गई थी, जिससे कचरा गाड़ी में से गिरता रहता था। कर्मचारियों द्वारा कई बार उक्त समस्या से अवगत कराया तथा नवीन गाड़ी की मांग की। जिस पर नगर पालिका परिषद द्वारा कार्यवाही करते हुए नगर के समस्त सफाई मित्रों को नवीन गाड़ियां एवं पावड़ी प्रदान की गई। साथ ही भरावा द्वारा कर्मचारियों को समझाइश दी गई कि कोई भी कर्मचारी सड़क का कचरा नाली में नहीं डालें, सभी कर्मचारी इमानदारी से अपना कार्य करें। तथा परिषद के सदस्यों व आम जनता के साथ दुर्व्यवहार नहीं करें। उनके द्वारा बताए गए कामों को पूरी, लगन, मेहनत एवं इमानदारी से करें।

You may have missed