भ्रूण हत्या रोकने के लिए एक पहल , पीओपी की दुर्गा प्रतिमा की स्थापित

बुरहानपुर जिले में चैत्र नवरात्र में एक नया प्रयोग होता हैं, यहां पीओपी की प्रतिमा को देख सभी हैरान हो जाते है ऐसा लगता है मानों अष्विन( शारदीय) नवरात्र चल रहा हो, यह मध्यप्रदेश के इतिहास में बुरहानपुर में माता को शोभा यात्रा समारोह के माध्यम से स्थापित किया गया, यहां आगे मालवी ढोल और नगाडे बज रहे थे, और भक्तों का हुजूम झूम रहा था, यह दृष्य तो केवल अष्विन नवरात्र में ही देखने को मिलता है, किंतु चैत्र नवरात्र में भी प्रदेष में केवल बुरहानपुर में ही पीओपी की दुर्गा प्रतिमा स्थापित की जाती हैं,  यह स्थापना केवल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और भ्रूण हत्या रोकने के लिए की जाती है इस वर्ष माता स्थापना का 8 वा वर्ष है यह पहल केवल बुरहानपुर में ही देखी जाती है इस वर्ष कैराना के बाद ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है।

प्रदेश सहित बुरहानपुर जिले में अब नही होगी भ्रूण हत्या, जिसे रोकने के लिए और प्रेरित करने के लिए चैत्र नवरात्र के तहत शहर के शाह बाजार में  माता की प्रतिमा की स्थापना की गई, भक्तों ने बडे ही भक्तिभाव से शोभायात्रा के साथ मंडप में लाए माता की प्रतिमा की स्थापना की गई, और मंत्रोच्चार के साथ 9 दिनों के लिए माता को स्थापित किया गया, माता की विर्सजन राम नवमी पर किया जाएगा, आयोजकों का मानना हैं कि वे प्रतिमा बैठाने से मन को शांती एवं कल्याण महसूस होता है, जिसके लिए चैत्र नवरात्र में माता की स्थापना की गई, इस चैत्र नवरात्र में माता की स्थापना को देखकर सभी आष्चर्य चकित है, क्योकि इस प्रतिमा में इस वर्ष माता की प्रतिमा के साथ बैक ग्राउंड में राम लक्ष्मण और हनुमान की प्रतिमाएं भी झांकी के तौर पर दर्शाई गई है जिससे कि भक्तों को राम जी की रामनवमी और हनुमान जयंती याद रहे , आयोजको का कहना हैं कि मध्यप्रदेष और महाराष्ट्र में भी इस तरह की माता चैत्र नवरात्र में देखने को नहीं मिलती यहां 1जनवरी 2022 से 31 दिसम्बर 2022 तक जन्मी कोई 2 बेटियों को लॉटरी के माध्यम से 5- 5 हजार की fd दी जाएगी, ताकि लोग प्रेरित होकर भ्रूण हत्या ना करे और बेटियों को पढाये और बेटियों का नाम भी समिति को दर्ज कराए।