देश विभाजन के बाद से ही भारत हिंदू राष्ट्र, भोपाल में मुस्लिम मित्र करते हैं हनुमान चालीसा

 

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा

इंदौर। देश की स्वतंत्रता के बाद से ही भारत हिंदू राष्ट्र है। जब भारत का विभाजन हुआ था तो इसी मुद्दे (धार्मिक आधार) पर हुआ था कि बंटवारे के बाद पाकिस्तान बना और बचा हुआ देश हिंदू राष्ट्र है। इस तरह भारत तो है ही हिंदू राष्ट्र।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को पितृ पर्वत पर पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने दावा किया कि भोपाल में रहने वाले एक मुस्लिम मित्र हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और शिव मंदिर भी जाते हैं। देश में ऐसे मुस्लिम हैं जिन्हें लगता है उनके पूर्वजों ने कभी हनुमान चालीसा का पाठ किया था।
भाजपा नेता ने कहा कि हम किसी को रास्ता दिखा सकते हैं, लेकिन मजबूर नहीं कर सकते। हनुमान चालीसा के माध्यम से लोगों को हिंदुत्व से जोड़ा जा सकता है। उसमें सभी समस्याओं और प्रश्नों का उत्तर है।
पीएफआई के खिलाफ वकालत करने वाले इंदौर के वकील को धमकी मिलने के मामले में भाजपा नेता ने कहा कि पीएफआई से जुड़ी ताकतों को पनपने नहीं देंगे। अगर कोई हिंदुत्व के खिलाफ अनुचित कार्य करता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।