इंदौर में हिन्दू नववर्ष पर पितृ पर्वत पर दीपयज्ञ का किया जाएगा आयोजन

इंदौर  हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा के पावन अवसर पर पितृ पर्वत पर खास आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन की जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दी। आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर महाराज के सानिध्य में 25 मार्च को यहां 51 हजार हनुमान भक्त हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इसके अलावा 22 मार्च को यहां दीप यज्ञ का आयोजन भी होगा। सामूहिक रूप से पितरों एवं स्वजनों, गौ माता को पुनः गौरवमयी स्थान प्राप्त हो इस कामना के साथ गाय के शुद्ध घी के दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे।आयोजकों के अनुसार इस दौरान सभी को गोधृत दीपयज्ञ से प्राणवायु ऑक्सीजन के निर्माण, वायुमण्डल के शुद्धिकरण, हवन के धुएं से कीटाणु के खात्मे के बारे में भी बताया जाएगा। पितृ पर्वत पर 22 मार्च को दीपयज्ञ कार्यक्रम होगा।

कार्यक्रम के तहत पितृ पर्वत पर विराजित हनुमान प्रतिमा के समक्ष 25 मार्च को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन होगा। आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर महाराज के सानिध्य में 51 हजार से ज्यादा हनुमान भक्त हनुमान चालीसा पाठा करेंगे। भक्त इस सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में ऑनलाइन भी शामिल हो सकेंगे।

इन कार्यक्रमों के दौरान ख्यात बॉलीवुड गायक व सूफी सिंगर कैलाश खेर और सुरेश वाडकर की प्रस्तुतियां भी होंगी।