बुरहानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 85 करोड़ के 11 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया

बुरहानपुर| पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधे शाहपुर पहुंचकर स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान -पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद की 9 फीट ऊंची पंच धातु की प्रतिमा का अनावरण कर, 85 करोड़ के 11 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया ,वही सिंगल क्लिक से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ भी किया तो प्रदेश में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए 9वी पास होने पर लैपटॉप भी वितरित किए ।
वॉइस ओवर 01: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के प्रतिमा का अनावरण करने के पश्चात मंच पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रभारी मंत्री प्रेम सिंह पटेल , नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान और सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस विधायक शेरा और नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर सहित भाजपा के जनप्रतिनिधि मंच पर मौजूद रहे वही मंच से उद्बोधन में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान को याद कर कहा कि उनकी कमी को तो हम पूरा नहीं कर सकते किंतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मिलकर उनके अधूरे कार्यों को पूर्ण करेंगे और उनकी आत्मा को यही श्रद्धा सच्ची श्रद्धांजलि होगी वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसा लगता है नंदकुमार सिंह चौहान मुस्कुराते हुए एक बार फिर आएंगे फिर किसी कार्यकर्ता या जनता का कार्य मुझे बताएंगे हमने बहुत लंबे समय तक साथ काम किया है और आज भी मुझे लगता है मेरे साथ है जब मेरे साथ थे तो 16 के 16 नगर निगम भारतीय जनता पार्टी ने जीती और कांग्रेस शुन्य रही आज उनके प्रतिमा का अनावरण हुआ है उनकी प्रतिमा हमें सदैव प्रेरणा देती रहेंगी और इसी प्रेरणा से हम शाहपुर बुरहानपुर खंडवा बागली के विकास के लिए सदैव प्रयत्न करते रहेंगे आज मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हो सके तो नंदू भैया लौट कर आना आज भी हमें तुम्हारी कमी खलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *