April 24, 2024

मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का लाभ पात्र महिलाओं को मिल सकें,इसके लिए तैयारियां तेज हो गई है..लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाओं के लिए ई –केवायसी करवाना अनिवार्य है..इंदौर नगर पालिका निगम ने इसकी जानकारी के लिए कैंप लगाना शुरू किया है…यह कैंप योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं के दस्तावेजों की जांच के लिए सभी वार्डो में शिविर प्रारंभ किया जा रहा है।पहला शिविर इंदौर के वार्ड क्रमांक 48 में आयोजित किया गया,जिसका निरीक्षण आयुक्त प्रतिभा पाल और वार्ड क्रमांक 48 की पार्षद विजयलक्ष्मी गौहर ने किया..इन शिविरों में नगर निगम कर्मचारियों की अलग अलग टीमें उपस्थित रहेंगी। इसमें समग्र आईडी से आधार कार्ड का मिलान किया जाएगा। जिसमें विसंगति पाए जाने पर सुधार कराया जाएगा। इसके अलावा ई-केवायसी के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी।लाडली बहना योजना के आवेदन भरने की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू होगी। इससे पहले जरूरी दस्तावेज अपडेट करवा लें। इसके बाद ही पात्र महिला फार्म भर सकेगी। यह फार्म 30 अप्रैल तक भरे जाएंगे। एक मई को सूची जारी होगी और 15 मई तक आपत्तियां बुलाई जाएंगी। 16 से 30 मई तक आपत्तियों का निराकरण कर 31 मई को अंतिम सूची जारी की जाएगी। 10 जून को पहली किश्त बैंक खातों में सीधे पहुंच जाएगी।

बाईट–प्रतिभा पाल,आयुक्त,नगर निगम
बाईट –विजयलक्ष्मी गौहर,पार्षद