April 19, 2024

रीवा के लिए हवाई सेवा, रेवांचल एक्सप्रेस प्रतिदिन करने की मांग, इंदौर में बनेगा विंध्य भवन
नगर प्रतिनिधि इंदौर
विंध्यांचल सोशल ग्रुप द्वारा हर घर फगुआ अभियान के तहत फागुन मास में इन दिनों ठेठ बघेलखंडी घर घर फागुवा अभियान जारी है। शहर के अलग-अलग स्थानों में रीवा, सतना सीधी, शहडोल एवं आसपास के विंध्याचल के जिलों के विंध्यवासियों के घरों पर ढोल ताशे और नगाड़ों के साथ फागोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में युवा सचिव अवधेश तिवारी के घर झलारिया में फागोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर सतीश दुबे, डॉ अरविंद शुक्ला, आरपी शर्मा, एसएन मिश्रा,राम सुशील पांडे, अनिल सिंह तिवारी, संग्राम सिंह, जवाहर द्विवेदी, मनोज दुबे, नागेश्वर प्रसाद द्विवेदी, श्यामा प्रसाद शुक्ला, श्रीनिवास द्विवेदी आदि मौजूद थे। सचिव अवधेश तिवारी एवं मीडिया प्रभारी अनिल सिंह तिवारी ने बताया कि सबने एक दूसरे को गले लगा कर रंगोत्सव की रंग गुलाल और अबीर लगाकर बधाई दी। विंध्य भवन के लिए लाखों रुपये के फंड की आवश्यकता है इंदौर में जल्द ही विंध्य भवन का सपना साकार होने वाला है। विंध्यवासियों ने महू से रीवा जाने वाली रेवांचल एक्सप्रेस को प्रतिदिन करने और रीवा से वापसी का समय परिवर्तन करने के साथ ही साथ रीवा के लिए हवाई सेवा भी शुरू करने जोरदार तरीके से मांग की है। इसके लिए इंदौर से भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने पहले ही पत्र भी लिखा था।