यह है शिप्रा शुद्ध करने का दावा आज भी मिल रहा शिप्रा में गन्दा नाला

लगातार मिल रहे शिप्रा में गंदे नाले करोड़ों खर्च करने के बाद भी नहीं हो रहा शिप्रा का शुद्धिकरण
मोक्षदायिनी मां शिप्रा को शुद्ध एवं साफ करने के लिए सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा कई तरह की योजनाएं लागू की गई हैं शासन द्वारा करोड़ों रुपए की योजनाएं चलाकर शिप्रा को शुद्ध करने का दावा किया गया है लेकिन सभी योजनाएं धरातल पर नहीं आई है जहां एक और टाटा कंपनी द्वारा बड़े-बड़े पाइप डालकर अंडरग्राउंड सीवरेज के माध्यम से गंदे पानी को शहर के बाहर करने का कार्य किया जा रहा है वही शासन द्वारा खान डायवर्सन के नाम से भी शहर में पाइप लाइन डालकर शिप्रा को शुद्ध करने का दावा किया गया है लेकिन सभी योजनाएं विफल रही है वर्तमान समय में भी शिप्रा में कई तरह के गंदे नाले मिल रहे हैं जिससे शिप्रा का पानी दूषित हो रहा है जी हां हम बात कर रहे हैं नरसिंह घाट के आगे स्थित इस नाले की जो लगातार शिप्रा में मिल रहा है इस नाले से निकलता हुआ गंदा एवं बदबूदार पानी शिप्रा को लगातार अशुद्ध कर रहा है वहीं इस नाला से निकलने वाला धंधा पानी शिप्रा के पानी को दूषित करने के साथ ही छपरा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को भी कहीं न कहीं हानि पहुंचा रहा है इस पानी के कारण शिप्रा में रहने वाले जलीय जीव भी लगातार मर रहे हैं इस पानी में इतनी बदबू आ रही है कि यहां खड़ा रहना भी दो बार हो रहा है आप खुद ही सोच सकते हैं कि जब इस पानी के पास खड़े रहने में ही हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ा है तो यह पानी जब शिप्रा में मिल रहा होगा तो इससे कितनी तरह की बीमारियां शिप्रा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को हो रही होगी वही इस पानी से स्क्रीन की समस्या भी लोगों को हो रही है प्रशासन को नरसिंह घाट के आगे मिल रहे इस नाले को तुरंत बंद कर इसके निकलने वाले पानी के मार्ग को परिवर्तित करना चाहिए