प्रेमिका को फाइव स्टार होटल में रुकाने के लिए ठगी, नकली टीटी पकड़ाया

इंदौर। रेलवे पुलिस इंदौर ने एक ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेनों में नकली टीटी (टिकट चैकर) बनकर लोगों से वसूली करता था। वह मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है। आरोपी प्रशांत पांडा रेलवे स्टेशन पर अपना शिकार ढूंढता था और उनसे ठगी करता। आरोपी ठगी के पैसों से प्रेमिका के साथ हाई-फाई जीवनशैली के साथ रहता था। प्रशांत यह ठगी अपनी प्रेमिका को सितारा होटलों में ठहराने के लिए करता था। अभी तक वह महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, तेलंगाना और राजस्थान में ठगी कर चुका है। उसने 80 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।