March 28, 2024

कमलनाथ को सीडी और पेन ड्राइव पेश करने के नोटिस का क्या हुआ?

इंदौर। हनी ट्रैप मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) को जिला न्यायालय में बताना था कि उसने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से हनी ट्रैप मामले की सीडी और पेन ड्राइव मांगते हुए जो नोटिस दिया था, उसमें क्या हुआ। एसआईटी को जिला न्यायालय में स्टेटस रिपोर्ट पेश करनी थी, लेकिन वह नहीं कर सकी। अभियोजन के वकील ने इसके लिए समय मांगा। अब 3 फरवरी को सुनवाई करेगी।
इंदौर नगर निगम के तत्कालीन सिटी इंजीनियर हरभजन सिंह ने पलासिया थाने पर शिकायत की थी कि कुछ महिलाएं उसे अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल कर तीन करोड़ रुपये मांग रही हैं। पुलिस ने आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया। वर्तमान में आरोपी जमानत पर हैं।

कमलनाथ ने प्रेसवार्ता में किया था दावा

इन्हीं आरोपियों में से एक की तरफ से पिछली सुनवाई पर जिला न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत हुआ था। इसमें कहा गया था कि 21 मई 2021 को कमलनाथ ने प्रेसवार्ता में दावा किया था कि हनी ट्रैप मामले की सीडी और पेन ड्राइव उनके पास उपलब्ध है। इसके बाद जांच अधिकारी ने कमलनाथ को नोटिस जारी कर 2 जून 2021 को उक्त सीडी और पेन ड्राइव उपलब्ध कराने को कहा था। इसके बाद क्या हुआ यह किसी को नहीं पता।