April 25, 2024

इमारतें ढहने से 64 घायल, जेलेंस्की बोले- हमने 21 रूसी मिसाइलों को तबाह किया

ब्रह्मास्त्र कीव

रूस ने एक बार फिर यूक्रेन में 33 मिसाइलें दागीं। यूक्रेन के निप्रो शहर में नौ मंजिला इमारत पर मिसाइल गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 64 लोग घायल हो गए। यूक्रेन के राष्ट्रपति आॅफिस के डिप्टी हेड किरिलो टिमोशेंको ने बताया कि मरने वालों में 15 साल की एक बच्ची भी शामिल है। हमले के बाद रेस्क्यू टीम ने इमारत से 37 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि 33 में से 21 रूसी मिसाइलें हमले से पहले ही तबाह कर दी गईं। यूक्रेन के एनर्जी मिनिस्टर जर्मन गालुशचेंको ने कहा कि रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड पर हमला किया है।
इससे देश के बड़े इलाके में पावर सप्लाई रुक गई। अस्पतालों और रिहायशी इमारतों तक में बिजली बंद हो गई। ज्यादातर इलाकों में इमरजेंसी ब्लैकआउट लागू है।