April 19, 2024

 

इंदौर। महू तहसील कार्यालय में प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में तहसील के दूरदराज स् ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों लोग महू तहसील कार्यालय आते हैं। तहसील के कॉन्फ्रेंस रूम में सभी अधिकारियों के साथ बैठकर महू एसडीएम अक्षत जैन (आईएएस) शिकायतकर्ता की समस्या को सुनकर तत्काल वहीं उपस्थित संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हैं। मौके पर ही लोगों की समस्या का निराकरण होता है। कई बार समस्या बड़ी होने पर जांच में ले ली जाती है। ऐसा ही एक मामला महू तहसील कार्यालय में पहुंचा, जब महू एसडीएम अक्षत जैन जन सुनवाई समाप्त होने के बाद अपने शासकीय वाहन से इंदौर जिला हेडक्वार्टर की ओर प्रवासी भारतीय मीटिंग में भाग लेने के लिए वाहन में बैठ गए। तभी ग्रामीण क्षेत्र से आई हुई एक वृद्धा हाथ में कागज लिए महू एसडीएम अक्षत जैन को दिखी, जो उनके वाहन के पास आकर खड़ी हो गई। एसडीएम ने तत्काल अपना वाहन रुकवाया एवं वाहन से उतर कर वृद्धा की समस्या को सुना। वृद्धा के आवेदन को मार्क करके अपने अधीनस्थ कर्मचारी को निराकरण करने को दिया। वृद्धा के साथ तीन-चार और भी बुजुर्ग लोग आए थे जिन की समस्या को एसडीएम ने बड़े धैर्य से सुना और मौके पर ही निराकरण किया।