अब विक्रमादित्य क्लाथ मारकेट पर प्रशासन की नजर

उज्जैन/गोवरधनसागर की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर विक्रमादित्य क्लाथ मारकेट बनाने मे किए गये कब्जे को हटाने की तैयारी मे है प्रशासन। उल्लेखनीय है कि नेशनल ग्रीन टिब्यूनल ने सप्त सागर मे एक गोवरधन सागर पर कर लिए गये अवैध कब्जे को हटाने के आदेश दिए है।

Author: Dainik Awantika