इंदौर में 32 जगहों पर IT का छापा– टीनू संघवी व मंत्री के यहां 2 करोड़ नगद, 3 किलो जेवर, 20 लॉकर मिले

ब्रह्मास्त्र इंदौर।

दीपावली के पूर्व इनकम टैक्स विभाग ने इंदौर में दो रियल एस्टेट कारोबारियों के 32 ठिकानों पर छापा मारा। भूपेश उर्फ टीनू संघवी और सत्यनारायण मंत्री के यहां से सर्चिंग के दौरान 2 करोड़ नगद, सोना-चांदी व हीरे के 3 किलो के जेवर जब्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस संपत्ति का आयकर विभाग को हिसाब नहीं मिला। इंदौर में आयकर विभाग की गाड़ियों पर श्री महाकाल लोक उज्जैन लिखा हुआ था, ताकि किसी को शक न हो।

इंदौर के अलावा मुंबई में भी इन बिल्डरों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई। आयकर विभाग ने इन बिल्डर्स से जुड़े दिलीप देव के प्रतिष्ठान एचडी वायर्स और देव्स बेकरी पर भी सर्चिंग की है। कई बिल्डरों, ज्वेलरों और इनसे जुड़े लोगों के घरों, प्रतिष्ठानों और ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। विभाग ने अभी टैक्स चोरी व अन्य गड़बड़ियों का खुलासा नहीं किया है लेकिन आशंका है कि बीते सालों में इन लोगों द्वारा करोड़ों की टैक्स चोरी की गई। इसके साथ ही कई प्रकार की गड़बड़ियां की गईं। जिनके यहां छापेमार कार्रवाई की गई उनमें से एक बिल्डर कांग्रेस नेता का भाई है। आयकर विभाग ने देव्स बेकरी के सभी आउटलेट और एचडी वायर्स की सांवेर रोड स्थित फैक्ट्री पर भी दबिश दी। आयकर विभाग जेवर का मूल्यांकन करवा रहा है। वहीं जिन 20 लॉकर्स की जानकारी मिली है उन्हें भी खुलवाया जाएगा। संघवी के जवाहर मार्ग स्थित जवाहरलाल एण्ड सन्स ऑफिस पर भी छापा मारा।