डाका डालने की योजना बना रहे थे 6 बदमाश

उज्जैन। आधी रात को डाका डालने की योजना बना रहे छह बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। बदमाशों के पास से हथियार बरामद किये गये। पूछताछ में जेबकटी की वारदात का भी खुलासा हुआ है।
चिमनगंज थाना पुलिस बुधवार-गुरुवार रात गश्त पर निकली थी। उसी दौरान कुछ लोगों ने बताया कि 5 से 6 की संख्या में कुछ बदमाशों को आगररोड की ओर जाते देखा है, जिनके पास हथियार है। पुलिस ने तत्काल बदमाशों को पकड़ने के लिये घेराबंदी की। विनायक ग्रीन सिटी के पास से छह बदमाशों को दबोच लिया गया। तलाशी लेने पर एक के पास से चाकू, दूसरे के पास बक्का और सरिया बरामद किया गया। थाने लाकर पूछताछ करने पर सामने आया कि पेट्रोल पम्प पर डाका डालने की योजना थी। बदमाशों के नाम सूरज उर्फ चोंटी पिता रामदयाल निवासी प्रतापनगर पंवासा, रितेश उर्फ बच्चा पिता विजय देवासगेट, राजेश उर्फ भोला पिता रामलाल कुशवाह मंगलनगर, नितेश उर्फ मटकी पिता राजेश प्रजापत गणेशनगर, नाना उर्फ कपिल उर्फ बाली पिता किशोर मालवीय यादवनगर और फैजान उर्फ सोनू पिता अब्दुल रशीद चंद्रनगर आगररोड सामने आए। बदमाशों के खिलाफ योजना बनाने की धारा 399, 402 और 25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।