April 25, 2024

महिदपुर। नवरात्री महापर्व अन्त्तर्गत सप्तमी को नगर का प्रतिष्टित मां चामुंडा – बिजासन माता मन्दिर टेकरी पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतापसिंह आर्य के साथ मित्र मंडल द्वारा माता का पूजन कर दीप प्रज्वलित कर आरती कर माँ का आशीर्वाद लिया। एव्ं उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि
माँ चामुंडा- बिजासन भगवती की प्रतिमा चेतन्य रूप में है जो श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर मां के दरबार में पहुंचते हैं उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है सच्चे साधक को मां के चारों पहर के अलग-अलग रुप मे दर्शन होते हैं। ऐसी मान्यता है कि यहां भगवती दरबार साधना का प्रमुख केंद्र है मां के दरबार के समीप शिवालय है। यह सारस्वत मान्यता है कि जहा शिव है वही शक्ति है। बिना शिवशक्ति के अनुष्ठान अधूरा माना जाता है । 9 दिन तक यहां श्रद्धालुओं का ताता लगा रहता है । नवरात्री सप्तमी के दिन यहां पर आरती में जिला पंचायत सदस्य प्रतापसिंह आर्य ने मां की आरती करने का लाभ लिया । प्रतापसिंह आर्य ने कहा कि मुझे यह अवसर बड़े सौभाग्य से मिला है । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस से ही भाजपा संगठन सेवा पखवाड़े में लगा है । माँ चामुंडा- बिजासन टेकरी महिदपुर पर नशा आदि कुरीतियों का अन्त करने का बडा महत्व है । मैं धन्य हूं जो मां की आरती यहा आकर कर सका । आरती के पश्चात आर्य ने दूर-दूर से पधारे श्रद्धालुओं को मंदिर समिति की ओर से धन्यवाद दिया और सभी श्रद्धालुओं को आश्वासन दिया की की मेन रोड से मंदिर टेकरी तक जल्द ही सीसी रोड का कार्य शुरू कर दिया जाएगा ताकि यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को आने जाने में तकलीफ ना हो । इस अवसर पर बडी संख्या मे मातृशाक्ति , श्रद्धालुओं के साथ आर्य मित्र मंडल, पत्रकार गण ने भी आरती पूजन का लाभ लिया।