April 19, 2024

उज्जैन। रविवार-सोमवार के 16 घंटे में तीन क्षेत्रों में हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। सोमवार दोपहर झगड़ा बच्चों के बीच हुआ, लेकिन एक पक्ष ने दूसरे बच्चे के माता-पिता पर हमला कर दिया। इससे पहले उधार पैसे मांगने पर ग्रामीण को घर में घुसकर कुल्हाड़ी मार दी गई। रविवार रात छेड़छाड़ में युवक को चाकू मारे और हमलावर शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गये। जिन्हे हिरासत में ले लिया गया।

महाकाल थाना एसआई जयंत डामोर ने बताया कि दोपहर 3 बजे के लगभग कोट मोहल्ला में रहने वाले शकील पहलवान और श्यामनाथ योगी के बच्चों में विवाद हो गया था। श्यामनाथ बच्चों को समझाने के लिये पहुंचा तो शकील, जाकीर, इमरान, सोहेल, शोएब और बच्चों ने मिलकर चाकू, सतूर, सरिए, डंडे से हमला कर दिया। श्यामनाथ ने चाकू पकड़ लिया, जिससे हाथ जख्मी हो गया, हमलावरों ने सतूर-डंडे से सिर पर वार कर दिये। विवाद देख घायल हुए श्यामनाथ की पत्नी बीच-बचाव में आई तो एक नाबालिग ने उस पर भी हमला कर दिया। गंभीर घायल हुए श्यामनाथ को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस घायल के बयान दर्ज करने पहुंची और देर शाम हमलावरों के खिलाफ धारा 307, 452, 323, 294, 34 का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की। बताया जा रहा है कि शकील पहलवान कोटमोहल्ला में गोस की दुकान चलता है।