April 26, 2024

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों प्रशासनिक अधिकारियों पर तत्काल एक्शन ले रहे हैं. सीएम चौहान ने रिश्वतखोरी की शिकायतों के बाद झाबुआ कलेक्टर को हटा दिया है.

जानकारी के अनुसार सोमवार को सीएम चौहान झाबुआ जिले के दौरे पर थे. वहां जनता ने उनसे सरकारी योजनाओं में देरी, रिश्वतखोरी सहित तमाम शिकायतें की थीं. इसके बाद सीएम ने मंगलवार सुबह कलेक्टर सोमेश मिश्रा को हटाने के निर्देश दे दिए हैं. वहीं इंदौर की अपर आयुक्त राजस्व रजनी सिंह को झाबुआ कलेक्टर बनाया गया है.

 

 

गौरतलब है कि इसके एक दिन पहले ही सीएम चौहान ने झाबुआ जिले के एसपी अरविंद तिवारी को सस्पेंड कर दिया था. जानकारी के अनुसार एसपी तिवारी ने रविवार की रात मदद मांगने पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र के साथ फोन पर गाली-गलौज की थी. सोमवार को इसी बातचीत का ऑडियो सामने आया, जिसके बाद सीएम ने वर्चुअल मीटिंग बुलाकर डीजीपी को झाबुआ एसपी को हटाने के निर्देश देते हुए जांच के आदेश दिए थे.