पत्नी से प्रताड़ित होकर पूर्व पार्षद ने गले में डाला था फंदा

उज्जैन। मौत का फंदा गले में डालकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले पूर्व पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने उसकी दूसरी पत्नी के खिलाफ प्रताड़ित, मारपीट करने और धमकी देने का रविवार को प्रकरण दर्ज कर लिया।
विदित हो कि 16 सिंतबर की सुबह हेलावाड़ी में रहने वाले पूर्व पार्षद अमजद पिता मुर्तजा खान ने फंदा गले में डालकर आत्महत्या का प्रयास किया था। जिसे परिजनों ने उतारकर उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत में सुधार होने पर जीवाजीगंज पुलिस ने अमजद के बयान दर्ज किये तो सामने आया कि उसकी दो पत्नियां आलमआर और परवीन है। दोनों साथ ही रहती है। पिछले चार-पांच सालों से दूसरी पत्नी परवीन रोज नई डिमांड कर सोने-चांदी के आभूषण की मांग करती है। उसके द्वारा अलग मकान में रखने का दबाव भी बनाया जाता है। बात नहीं मानने पर पूरे परिवार को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देती है। 16 सितंबर को भी विवाद किया और कहा कि अगर तूने फांसी नहीं लगाई तो खुद ब्लेड़ से हाथ काटकर आत्महत्या कर लूंगी और पूरे परिवार को फंसा दूंगी। उसकी प्रताड़नाओं से तंग आकर उसने गले में फंदा डाल लिया था। पहली पत्नी और उसकी बेटी ने बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने अमजद के बयान दर्ज कर परवीन के खिलाफ धारा 323, 294, 506 का केस दर्ज कर जांच में लिया है।