March 29, 2024

रुनीजा। अंतर्राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत रुनीजा सेक्टर में परियोजना अधिकारी ए. के.परिहार के मार्गदर्शन में रुनीजा के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 3 एव गजनीखेड़ी के केंद्र कर 1 पर अलग अलग कार्यक्रम आयोजीत किये गए। जिसमे रुनिजा ने आयुष विभाग द्वारा वैद्य डॉक्टर देवेंद्र शर्मा उनके सहयोगी विजय शर्मा के द्वरा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर गर्भवती ,धात्री, वह अन्य महिलाओं के साथ साथ पुरुष ,व बच्चों के अतिरिक्त किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर इन्हें निशुल्क औषधियां वितरित की गई। इस अवसर पर आंगनवाड़ी तृप्ति सोलंकी ,अलका पुरोहित , सुधा सोलंकी सहित सहायिका एवं गांव की महिलाएं उपस्थित थी। इसी प्रकार गजनीखेड़ी में केंद्र 1 एव 2 में सयुक्त रूप से सेक्टर पर्यवेक्षक हितेश परिहार की उपस्थिति में रैली निकली गई। रैली में आंगनवाड़ी कार्य कर्ता लीला राणा , रेखा परमार सहित ग्राम की महिलाएं किशोरी बालिकाए आदि उपस्थित थी। पर्यवेक्षक श्री मति परिहार ने गर्भवती व धात्री कु पोषित बच्चो की माताओ पोषण जे बारे में समझाइश दी गई। बच्चो का वजन भी लिया गया।