April 25, 2024

सिम पोर्ट कराकर धोखाधड़ी, किराएदार गिरफ्तार

इंदौर। बुजुर्ग महिला के खाते से करीब 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई। जांच में पता चला कि बैंक खाता चलाने में महिला जिस किराएदार युवक की मदद लेती थी उसी ने मोबाइल सिम पोर्ट कराकर राशि यूपीआइ के माध्यम से निकाल ली थी।
साइबर सेल के एसपी जितेंद्रसिंह के मुतााबिक, सीताबाई (72) निवासी कपाल्याखेड़ी ने शिकायत की थी। महिला ने आरोप लगाया था कि किसी ने उनके खाते से 599951 रुपए निकालकर धोखाधड़ी की है। निरीक्षक सोनल सिसौदिया की टीम ने छानबीन कर चंद्रकुमार विश्वकर्मा मूल निवासी सतना को पकडा। चंद्रकुमार 9वीं तक पढ़ा है और कंपनी में फीडर का काम करता हैै। वह पहले फरियादी महिला के यहां किराएदार था। महिला उसे अपने बैंक से पैसे निकालने एवं डालने के लिए साथ में ले जाया करती थी। इस वजह से उसे महिला का मोबाइल नंबर, खाता एवं कार्ड नंबर की जानकारी थी। युवक ने बाद में दोस्त मानसिंह के नाम सीताबाई की सिम को पोर्ट करवा लिया था। उसने बाद में सीताबाई के खाता नंबर, कार्ड नंबर एवं पोर्ट करवाए मोबाईल नंबर के जरिए ई वॉलेट खोल लिया और फिर यूपीआई के माध्यम से खाते से पैसे निकाल रहा था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने मोबाइल सिम पोर्ट कराने के बाद उसे फोन पे पर रजिस्टर्ड करवा लिया था और उसके यूपीआई के माध्यम से सीताबाई के खाते से पैसे निकाल लिए थे।