March 28, 2024

उज्जैन। नाइक कम्पनी और अंडर आर्मर का ट्रेड मार्क लगाकर डुप्लीकेट सामान बेच रहे दुकानदार के यहां पुलिस ने दबिश देकर 3.50 लाख से अधिक का सामान जब्त किया। दुकानदार के खिलाफ कापी राईट एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। कोतवाली टीआई अमित सोलंकी ने बताया कि सुखदेव विहार मथुरारोड न्यू डेहली युनाईटेड ओवरसिज ट्रेडमार्क कम्पनी के लीगज एडवाइजर मुकेश पिता दीनानाथ ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नजरअली मार्ग नरेन्द्र टॉकिज के समीप गुड्डू कलेक्शन पर उनकी कम्पनी नाइक और अंडर आर्मर का ट्रेड मार्क लगाकर नकली सामान बेचा जा रहा है। मामले में सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंच दबिश दी। गुड्डू कलेक्शन पर जूते, ट्रेक शूट, लोअर चैक किये गये। जो कम्पनी ट्रेड मार्क लगा होना सामने आये। सामान डुप्लीकेट होने पर दुकान से 245 लोवर, 71 टी शर्ट, 69 अपर 15 शोर्टस, 8 ट्रेकशूट, 6 जोडी शॉक्स, 120 जोड़ी शू, 35 जोड स्लीपर चप्पल, 2 जोड़ अंडर आर्मर कम्पनी के शू 15 लोवर, 15 टीशर्ट जब्त कर मामले में दुकान संचालक अशफाक पिता मुश्ताक एमहद निवासी इमली गली निजातपुरा के खिलाफ कॉपी राईट एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। लम्बे समय से दुकान पर कम्पनी का ट्रेड मार्क लगाकर ग्राहको को चूना लगाया जा रहा था। बरामद माल की कीमत 3.50 लाख रुपये होना सामने आई है।