April 20, 2024

 

उज्जैन। 6 बार की पार्षद रह चुकी और कैबिनेट मंत्री मोहन यादव की बड़ी बहन कलावती यादव उज्जैन नगर निगम की नई अध्यक्ष बन गई है। 54 सदस्य सदन में 37 पार्षद वाली भाजपा ने महिला शक्ति और वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए कलावती यादव का नाम फाइनल किया था पिछड़ा वर्ग से आने वाली कलावती यादव के सामने कांग्रेस ने राजेंद्र गब्बर कुवल को खड़ा किया था बड़ी आसानी से यादव ने उन्हें पराजित कर दीया। भाजपा निगम अध्यक्ष पद के लिए सीनियर पार्षद कलावती यादव के पहले ब्राह्मण समाज से आने वाले रामेश्वर दुबे और प्रकाश शर्मा शिवेंद्र तिवारी के नाम चल रहे थे ब्राह्मण समाज की तरफ से भी समाज के पार्षद को सभापति बनाने की मांग आई थी लेकिन पार्टी ने तय कर लिया था कि इस बार महिला को ही सभापति की कमान सौंपी जाएगी और फिर संगठन ने कलावती यादव का नाम फाइनल कर दिया था तथा आज नगर निगम में 1:30 बजे मतदान हुआ और इसमें कलावती यादव आसानी से निगम सभापति चुन ली गई उन्हें 39 वोट मिले। जबकि उनके सामने कांग्रेस सभापति के उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए राजेंद्र गब्बर कुवल को 16 वोट मिले। एक और चीज देखने को मिली है कि पहली बार कोई महिला निगम सभापति बनी है।