April 25, 2024

शाजापुर। जनपद पंचायत मोमन बड़ोदिया के पंचायत समन्वयक अधिकारी अशोक शर्मा को प्रधानमंत्री आवास योजना में लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति हासिल नहीं करने पर जिला पंचायत द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर ०७ दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि विगत १५ जुलाई २०२२ को जनपद पंचायत मो बड़ोदिया में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा की गई थी। समीक्षा के दौरान मोमन बड़ोदिया क्लस्टर क्षेत्र की कुल १९ ग्राम पंचायतों में ५२९ आवासों का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें से ५२२ आवास स्वीकृत किए गए हैं। स्वीकृत किए गए आवासों में से ४९३ आवासों की प्रथम किश्त, २४४ आवासों की द्वितीय किश्त एवं ३९ आवासों की तृतीय किश्त राशि जारी की गई है और ३९ आवासों की तृतीय किश्त जारी होने के उपरांत भी अब तक क्लस्टर की कोई भी ग्राम पंचायतों में आवास पूर्ण नहीं हुए हैं। योजना के लक्ष्यों के अनुरुप प्रगति परिलक्षित नहीं होने। साथ ही जिले द्वारा आयोजित की जा रही प्रति दिवस की मॉनिटरिंग बैठक में शर्मा के द्वारा कार्य में कोई रुचि न लेते हुए अपने सेक्टर की किसी भी पंचायत का भ्रमण नहीं किया जा रहा है और अपने सेक्टर के लक्ष्य उपलब्धि की भी जानकारी ज्ञात नहीं होने से स्पष्ट है कि शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण एवं महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास में जान बुझकर कार्य नहीं किया जा रहा है जो लापरवाही का द्योतक है। इसे देखते हुए शर्मा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर ०७ दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर अपना जबाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हंै। जवाब प्रस्तुत नही करने की दशा में एक पक्षीय निर्णय लिया जाएगा। इसके पश्चात कोई अभ्यावेदन मान्य नही होगा।