April 27, 2024

नगर निगम चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में आज कमलनाथ का रोड शो

रतलाम। नगर निगम चुनाव में भाजपा और कांग्रेस का प्रचार अंतिम दौर में पहुंच चुका है। आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का रोड शो भी है। इसी बीच भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल का एक वीडियो सामने आया है। इसे अब कांग्रेस मुद्द्दा बना रही है। वायरल वीडियो में भाजपा के प्रत्याशी प्रहलाद पटेल कुछ लोगों पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में प्रहलाद पटेल कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जितने भी घरों में झंडे लगे हैं कांग्रेस के सबके फोटो खींचो, पार्षद जी , मैं कह रहा हूं इन सब की सुविधाएं बंद करो। 5 -6 घरों के वोट नहीं मिलेंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ता ,सबक मिलना जरुरी है। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट ने बयान जारी कर इसे भाजपा के नेताओं का अहंकार बताया है। वहीं, इस मामले में प्रहलाद पटेल ने भी बयान जारी कर इस घटना को लेकर स्पष्टीकरण दिया है कि वह शिव नगर चुनाव प्रचार के लिए गए थे वहां पर प्रधानमंत्री आवास के मकानों पर कांग्रेस झंडे लगे हुए थे। जिन्हे देख उन्हें समझाने का प्रयास किया की भाजपा ने आपको इस योजना का लाभ दिलवाया है तो आपको भाजपा के झंडे लाना चाहिए । जिसके बाद इस वीडियो में क्या एडिट किया गया है मुझे नहीं मालूम है। प्रह्लाद पटेल ने इसकी शिकायत पुलिस में किये जाने की बात कही है ।वही ,इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट ने अपनी सभा में कहा की पीएम आवास योजना के लाभ लेने वालो को कांग्रेस का प्रचार करने का हक़ नहीं है क्या?