केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इंदौर में कहा – कांग्रेस ढूंढ रही अस्तित्व, निकाय चुनाव के बाद प्रदेश में होगी ट्रिपल इंजिन की सरकार

इंदौर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर में बीजेपी कार्यकर्ताओ में जोश भरने और जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करने के लिए पहुंचे। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर उन्होंने मीडिया से चर्चा कर ज्वलंत मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर की जमीन पर कदम रखते ही कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस अपना अस्तित्व ढूंढ रही है, जबकि हमारी सोच और विचारधारा जनता की प्रगति और विकास के साथ है। वही डबल इंजिन की सरकार अब स्थानीय निकाय चुनावो के साथ अब ट्रिपल इंजिन की सरकार होगी।वही उन्होंने कहा कि बीजेपी की सोच हमेशा सकारात्मक है नकारात्मक नही। दूसरी पार्टियों का जो भी एजेंडा हो हमारा एजेंडा विकास, जनता, सुरक्षा, गरीव कल्याण, सुशासन और अंत्योदय है।