April 26, 2024

बेरछा। आगामी ग्राम चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में बेरछा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी रवि भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को बांगली से 60 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं मोटर साइकिल एच एफ डीलक्स बगैर नंबर वाली कीमत 46 हजार रुपये सहित आरोपियों धर्मेंद्र पिता धिरव कंजर,पप्पू पिता छोटे लाल कंजर निवासी बांगली जिला शाजापुर से जप्त की है। पुलिस ने इस मामले में 34/2 आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया है। इसी प्रकार पुलिस द्वारा दूसरी कार्यवाही में हिस्ट्रशीटर बदमाश लाखन पिता बापू लाल गोरसिया निवासी भवन कालीसिंध के पास से तलवार जप्त करते हुए आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के विरूद्ध लगभग 15 अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा अपराधी प्रवृत्ति के तीन आरोपियों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही भी प्रस्तावित की जा रही है। चुनावो के दौरान अवैध रूप से शराब परिवहन एवं वितरण करने वाले पर भी पुलिस की नजर रहेगी और यदि कोई इस तरह का कृत्य करते हुवे पाए जाता है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम में थाना प्रभारी रवि भंडारी, एएसआई रामेश्वर पटेल, सुरेन्द्र घनघोरिया,प्रधान आरक्षक विशाल पटेल,जीवन पांचाल, आरक्षक राजेश पटेल, सैनिक सूरज सिंह की सराहनीय भूमिका रही।