कु्ररतापूर्वक बूचड़खाने ले जाए जा रहे 22 बेल पकड़े पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा

शुजालपुर पुलिस शुजालपुर में मुखबिर की सूचना पर उगली नरोला जोड़ पर अवैध रूप से कु्ररतापूर्वक वध के लिए बूचडखाने ले जाए जा रहे 22 गोवंश जप्त किए। इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा वे सभी 500 रुपए प्रतिदिन मजदूरी पर यह कार्य करते हैं। इन आरोपियों को पैदल बेलो को घेरते हुए पार्वती नदी पार करने के लिए मजदूरी पर लाया गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर को सिटी थाने पर सूचना मिली की कुछ लोग बैलों को घेरते हुए पैदल उगली रोड पर ले जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस हरकत में आई और घेराबंदी करते हुए उगली नरोला जोड़ के समीप आरोपियों को रोका। आरोपियों ने अपने नाम जितेंद्र पिता सुखदेव चौहान निवासी झिरनिया खरगोन, कमलसिंह पिता सुखदेव चौहान निवासी झिरनिया खरगोन, मुकेश पिता जयसिंह भील सराय पंधाना तथा सीताराम कचरू भील निवासी सराय पंधाना बताया। आरोपी अलग-अलग रस्सी से इन बेलो को बंधकर ले जा रहे थे, पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि नारायण पिता मांगीलाल सोलंकी निवासी बोरगांव बुजुर्ग खंडवा द्वारा पचोर हाट से उक्त बेल खरीद कर उन्हें पार्वती नदी के पार पहुंचाने का जिम्मा सौंपा था। इसके एवज में 500 रुपए प्रतिदिन प्रति व्यक्ति को देना तय हुआ था। पार्वती नदी के बाद इन बेलों को वाहन से महाराष्ट्र बूचडखाना भेजा जाना था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पशु कु्ररता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। जप्त किए गए बैलों की कीमत लगभग 1,10000 रुपए बताई जा रही है।