रात 11.30 बजे उज्जैन पहुंचे डीजीपी सक्सेना

उज्जैन। पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी सुधीर सक्सेना देर रात 11.30 उज्जैन पहुंचे। 2 दिनों तक वह संभाग के पुलिस अधिकारियों से चर्चा करेगें और अपराधों के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करेगें। उनके आगमन को देखते हुए शहर के सभी थानों की रंगत बदल दी गई थी। डीजीपी पुलिस कट्रोलरुम के साथ महिला थाने का निरीक्षण भी करेगें।
देर रात आफिसर मेस पहुंचे डीजीपी की अगवानी आईजी संतोष कुमार, डीआईजी अनिल कुशवाह, एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार, आकाश भूरिया ने पुष्पगुच्छ भेंट कर की। डीजीपी आज सुबह 11 बजे उज्जैन झोन के अधिकारियों के साथ बैठक करेगें। उसके बाद मीडिया से रुबरु होगें। लंच के बाद वह किसी भी थाने का निरीक्षण करने पहुंच सकते है। शुक्रवार को संभाग के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर अपराधों की समीक्षा और दिशा-निर्देश जारी करेंगे। शनिवार सुबह भोपाल के लिये रवाना होगें। 2 दिनों से डीजीपी के आगमन की खबर चल रही थी, जिसके चलते शहर के सभी थानों में रंगाई-पुताई के साथ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया गया था। गौरतलब हो कि आईपीएस सुधीर सक्सेना मूलरुप से ग्वालियर के रहने वाले है।