April 25, 2024

उज्जैन। आईपीएल क्रिकेट लीग में रात को लखनऊ और कोलकाता के बीच खेले जा रहे मैच पर हार जीत का दांव लगाया जा रहा था। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस ने दबिश देकर 3 लोगों को हिरासत में लिया।
कोतवाली थाना पुलिस को रात 11 बजे निजातपुरा स्थित मेट्रो टॉकीज के पास एक मकान में बड़े स्तर पर आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा चलने की जानकारी मिली थी। टीआई अमित सोलंकी ने टीम के साथ मौके पर पहुंच घेराबंदी की और मौके से 3 लोगों को हिरासत में लिया। कमरे में एलईडी टीवी पर लखनऊ और कोलकाता के बीच मैच अंतिम ओवरों का बचा था। पुलिस ने एलईडी टीवी के साथ सेटअप बॉक्स, मोबाइल फोन, हजारों की नगदी के साथ करीब 10 लाख का हिसाब जप्त किया है। सट्टे का अवैध कारोबार करने वाले भाजपा पूर्व पार्षद के रिश्तेदार होना बताया जा रहा है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ पब्लिक गैंबलिंग एक्ट अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। गौरतलब हो कि आईपीएल क्रिकेट लीग अंतिम दौर में पहुंच चुकी है और शहर में बड़े स्तर पर क्रिकेट का सट्टा खाया जा रहा है। 3 दिन पहले नीलगंगा थाना पुलिस ने खाने से कुछ ही दूरी पर एक मकान में दबिश देकर अवैध कारोबार का खुलासा किया था। सट्टा खाईवाल साड़ी के कारोबार की आड़ में खाई वाली कर रहा था। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस क्रिकेट के सट्टा कारोबारियों को पकड़ कर लाखों का खुलासा कर चुकी है।