इंदौर में बन रहा Z-शेप ब्रिज, दो 90 डिग्री एंगल के साथ पोलोग्राउंड औद्योगिक क्षेत्र को एमआर-4 से जोड़ेगा नया ओवरब्रिज

इंदौर में बन रहा Z-शेप ब्रिज, दो 90 डिग्री एंगल के साथ

पोलोग्राउंड औद्योगिक क्षेत्र को एमआर-4 से जोड़ेगा नया ओवरब्रिज

इंदौर | 10 जुलाई 2025
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक अनोखी इंजीनियरिंग का नमूना सामने आ रहा है। पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) द्वारा पोलोग्राउंड क्षेत्र में बन रहा रेलवे ओवरब्रिज (ROB) अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। कारण है इसकी डिजाइन — जो अंग्रेजी के अक्षर Z के आकार में बनाई गई है।

दो 90 डिग्री मोड़ों वाला ज़ेड-आकार

इस ब्रिज की सबसे खास बात यह है कि इसमें दो तीखे 90 डिग्री एंगल बनाए जा रहे हैं।

  • पहला एंगल लक्ष्मीबाई नगर से भागीरथपुरा होते हुए पोलोग्राउंड की ओर जा रही भुजा में है।

  • दूसरा एंगल पोलोग्राउंड से एमआर-4 की तरफ जाने वाली सड़क पर बन रहा है।

इस Z-शेप की मदद से ब्रिज पोलोग्राउंड औद्योगिक क्षेत्र को सीधे एमआर-4 मार्ग से जोड़ेगा, जिससे भारी ट्रैफिक वाले इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी और ट्रैफिक फ्लो बेहतर होगा।

उद्योग और यातायात को मिलेगा बड़ा फायदा

इस ब्रिज से औद्योगिक ट्रांसपोर्ट, भारी वाहन, और डेली कम्यूटर को राहत मिलेगी। अब तक इस क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग और ट्रैफिक जाम की समस्या आम थी। ओवरब्रिज के बनने से लक्ष्मीबाई नगर, भागीरथपुरा, पोलोग्राउंड और एमआर-4 जैसे प्रमुख क्षेत्रों के बीच यात्रा तेज़ और सुरक्षित होगी।

क्या बोले इंजीनियर

PWD के इंजीनियरों के मुताबिक, इस ज़ेड-आकार की संरचना रेलवे लाइन, मौजूदा सड़क लेआउट और ट्रैफिक दिशा को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। डिजाइन को चुनौतीपूर्ण जरूर बताया गया, लेकिन इसे भविष्य की जरूरतों के मुताबिक “स्मार्ट ट्रैफिक मूवमेंट” को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।


📌 मुख्य बातें:

  • 🚧 Z-आकार में बन रहा रेलवे ओवरब्रिज

  • 🔄 दो तीखे 90° एंगल शामिल

  • 🏭 पोलोग्राउंड औद्योगिक क्षेत्र और MR-4 को जोड़ेगा

  • 🚦 ट्रैफिक की सुविधा और जाम में कमी की उम्मीद

  • 👷 आधुनिक शहरी ढांचे की दिशा में एक और कदम


📷 “इंदौर अब सिर्फ साफ़ नहीं, स्मार्ट भी है — और उसका ये ज़ेड ब्रिज उसका नया प्रतीक बनेगा!”

📲 #IndoreDevelopment #ZShapeBridge #SmartCityIndore #PWDProjects

Author: Dainik Awantika