केदारनाथ के पास फिर हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश, सातों यात्रियों की दर्दनाक मौत
उत्तराखंड, केदारनाथ:
चारधाम यात्रा के दौरान उत्तराखंड में एक बार फिर बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा हो गया। गौरीकुंड क्षेत्र में केदारनाथ धाम से फाटा आ रहा आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर रविवार सुबह क्रैश हो गया। इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी सात यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 23 महीने के एक मासूम बच्चे सहित यात्री यूपी, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और गुजरात से थे।
हादसे का विवरण:
यह हादसा रविवार तड़के करीब 5:17 बजे हुआ। आर्यन कम्पनी का हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ हेलीपैड से गुप्तकाशी हेलीपैड के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में मौसम खराब हो जाने के कारण पायलट ने अन्य स्थान पर इमरजेंसी हार्ड लैंडिंग करने की कोशिश की। इसी दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी:
घटना की सूचना मिलते ही राहत व बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। सभी शव बरामद कर लिए गए हैं।
मृतकों की पहचान:
-
राजवीर (पायलट)
-
विक्रम रावत (बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ)
-
विनोद
-
तृष्टि सिंह
-
राजकुमार
-
श्रद्धा
-
राशि (बालिका, उम्र 10 वर्ष)
लगातार हो रहे हादसे:
यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब चारधाम यात्रा पूरे शबाब पर है। इससे पहले भी कुछ दिनों पहले इसी रूट पर एक और हेलीकॉप्टर हादसा हुआ था। ऐसे हादसे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।
प्रशासन द्वारा हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। खराब मौसम इस हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है।