विश्वप्रसिद्ध महाकाल मंदिर के नाम पर इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी से धोखाधड़ी

उज्जैन। महाकाल मंदिर में एसी लगाने के नाम धोखाधड़ी का एक ओर मामला रविवार को सामने आया। 19 दिन बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। इलेक्ट्रानिक्स कारोबारी से टेंडर पास होने के नाम पर खाते में 96 हजार से अधिक राशि जमा कर ली गई थी। फ्रीगंज में अरिहंत इलेक्ट्रानिक्स का संचालन करने वाले विजय पिता भागचंद्र जैन 53 वर्ष निवासी सुंदरडेरी के पास 18 अप्रैल को दीपक जोशी (पेनासोनिक कम्पनी के पूर्व कर्मचारी) का कॉल आया और कहा कि महाकाल मंदिर में 35 एसी की आवश्यकता है। मोबाइल नम्बर 8889881212 पर बात कर लो। विजय जैन ने उक्त नम्बर पर काल किया तो और एसी लगाने की बात कहीं। काल रिसिव करने वाले ने जबाव दिया कि कलेक्टर के साथ हूं। मंदिर में 100 एसी लगाना है। आप दुकान के दस्तावेज और रेट भेज दीजिए। विजय ने वाट्सएप नम्बर पर 48000 का रेट और दस्तावेज सेंट कर दिये। कुछ देर बाद वापस कॉल और कहा गया कि आपका टेंडर हो गया है। 2 प्रतिशत डिपॉजिट मनी अपने मोबाइल पर आ रहे क्यूआर कोड पर भेज दे। शाम तक आपके खाते में पैसा आ जाएगा। विजय ने अपने एम्पलाई राजकुमार के खाते से 36 हजार 480 और दोस्त पियुष जैन से 60 हजार की राशि क्यूआर कोड स्कैन कराकर भेज दिये। शाम को खाते में पैसे नहीं आये तो कॉल किया गया, सामने वाले ने कॉल रिसिव नहीं किया।