कानपुर में 3 साल की रेप पीड़ित बच्ची की मौत

कानपुर। बांदा की 3 वर्षीय रेप पीड़िता की कानपुर में मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मासूम 7 दिन से मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती थी। मासूम के सिर, चेहरा, पेट और हाथ समेत पूरे शरीर पर 24 से ज्यादा चोट के निशान थे। प्राइवेट पार्ट पर भी 6 चोट के निशान मिले हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची के यूरिन में इन्फेक्शन फैल गया था। बच्ची को 3 जून को रात में कानपुर लाया गया था। बच्ची की हालत गंभीर थी। 6 डॉक्टरों की टीम मासूम को बचाने के लिए मशक्कत कर रही थी। चिल्ला थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली मासूम बच्ची को 3 जून की शाम 4 बजे सुनील निषाद टॉफी का लालच देकर अपने घर ले गया था।

Author: Dainik Awantika