उज्जैन। महिदपुर में गुरूवार दोपहर बड़े पुल पर पहुंचे युवक ने बाइक खड़ी करने के बाद क्षिप्रा नदी में छलांग लगा दी। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई। 3 घंटे बाद शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने आतमघाती कदम उठाया है।
महिदपुर थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह परिहार ने बताया कि दोपहर 12 बजे खबर मिली थी कि बडे पुल से एक युवक ने क्षिप्रा नदी में छलांग लगाई है। टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो 2 युवको ने बताया कि युवक ने अपनी बाइक किनारे पर खड़ी की और रैलिंग पर चढ़कर कूद गया। बाइक नम्बर से युवक की पहचान करने पर सामने आया कि केसरपुरा का रहने वाला शाहरूख पिता जमील 29 वर्ष है। गोताखोरों से उसकी तलाश शुरू कराई गई, परिजन भी जानकारी लगने पर आ गये थे। उन्होने बताया कि ड्रायवरी करता था। पुलिस और गोताखोरों की सर्चिंग देख मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी। करीब 3 घंटे की तलाश के बाद शाहरूख को बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी के अनुसार पारिवारिक विवाद के चलते आत्मघाती कदम उठाना सामने आ रहा है। परिजनों के बयान दर्ज किये जायेगें। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। युवक के नदी में छलांग लगाने की खबर के बाद पुल पर काफी भीड़ जमा हो गई थी, जिसके चलते महिदुपर से ग्रामीण क्षेत्रों की ओर जाने वाले मार्ग पर जाम के हालत बन गये थे। पुलिस ने मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।