उज्जैन: नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा प्रतिवर्ष बारिश के पूर्व शहर के चिन्हित 118 बड़े नाले एवं नालियों की सफाई का कार्य महाअभियान चलाकर किया जाता है जिससे वार्डों में जल भराव की स्थिति निर्मित नहीं होती है इसी क्रम में निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अमले को निर्देशित किया गया की वर्षा ऋतु आरंभ होने से पूर्व शहर के समस्त वार्ड अंतर्गत प्रमुख बड़े एवं चिन्हित नाले नालियों की सफाई का कार्य प्रारंभ किया जाए जिसके क्रम में शुक्रवार को समस्त 06 जोन अंतर्गत आने वाले वार्डों में प्रमुख नाले, नालियों की सफाई का कार्य किया गया।
नाला सफाई के क्रम में समस्त 6 जोन अंतर्गत उपायुक्त स्वास्थ्य श्री संजेश गुप्ता के नियंत्रण में स्वास्थ्य अधिकारियों ओर स्वास्थ निरीक्षकों के द्वारा अपने अपने जोन अंतर्गत आने वाले वार्डों में जेसीबी मशीन, पोकलेन, छोटी बाबकेट मशीन, नाला गैंग के कर्मचारियों के सहयोग से सफाई कार्य किया गया।
सफाई अभियान अन्तर्गत शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 7 रतन एवेन्यू कॉलोनी का नाला, वार्ड क्रमांक 53 रहवासी क्षेत्र की नालियों, जोन क्रमांक 05 हीरा मिल की चाल बड़ा नाला, जोन क्रमांक 04 वार्ड क्रमांक 37 सिंधी कॉलोनी पानी की टंकी के पास का नाला, वार्ड क्रमांक 46 शास्त्री नगर कॉलोनी उत्कृष्ट स्कूल के सामने नाले, जोन क्रमांक 04 अलकापुरी कच्चे नाले एवं वार्ड क्रमांक 17 ढांचा भवन स्थित नाले की सफाई का कार्य किया गया।
इसी प्रकार जोन क्रमांक 03 अंतर्गत छोटा रुद्र सागर का गहरा नाला जो की महाकाल मंदिर क्षेत्र अंतर्गत आता है उक्त नाले की सफाई का कार्य जेसीबी के माध्यम से एवं कर्मचारियों द्वारा नाले के अंदर उतरकर साफ सफाई का कार्य संपादित किया गया। नालों की सफाई का कार्य निरंतर जारी रहेगा।