नौकरानी की बहू ने चुराई थी 30 ग्राम सोने की चेन -15 दिन बाद हुई शिकायत, बहन के घर से बरामद

उज्जैन। प्रॉपर्टी बिल्डर के घर से चोरी हुई 30 ग्राम वजनी सोने की चेन पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद नौकरानी की बहू से बरामद कर ली। सोमवार को चोरी करने वाली महिला को कोर्ट में पेश किया गया। चोरी के बाद चेन उसने अपनी बहन के घर पर छुपा दी थी।
नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील ने बताया कि 24 मई को सुभाष नगर में रहने वाले प्रॉपर्टी बिल्डर रवि पिता रामसिंह जादौन ने थाने आकर बताया कि उनकी मां की 30 ग्राम वजनी चेन घर से चोरी हो गई है। उन्हें 9 मई को घर पर काम करने आई मायाबाई पति जितेंद्र परमार जाति बागरी पर शंका है। थाना प्रभारी के अनुसार मामले में प्रकरण दर्ज कर मायाबाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया। सख्ती करने पर उसने चोरी की वारदात कबूली और बताया कि चेन चिमनगंज थाने के सामने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली बहन के घर छुपा कर आई है। पुलिस की टीम झुग्गी झोपड़ी पहुंची और चेन बरामद कर लौट आई। मायाबाई से चेन बरामद होने पर उसके खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।
सास की जगह गई थी काम करने
थाना प्रभारी ने बताया कि रवि जादौन के यहां सालों से पवनबाई बागरी नौकरानी के रूप में काम कर रही है। कुछ साल पहले मायाबाई भी उनके घर पर काम कर चुकी थी। 9 मई को पवनबाई कम पर नहीं गई थी उसने अपनी बहू माया को भेजा था। सफाई करते समय पलंग पर रखी चेन माया को मिल गई थी। जिसे देख उसकी नियत खराब हुई और उसने छुपा ली। काम करने के बाद वह घर लौट गई थी। चेन नहीं मिलने पर परिवार को शंका हुई उन्होंने पहले खुद चेन लेने का प्रयास किया, लेकिन मायाबाई ने कबूल नहीं किया। पुलिस की हिरासत में आने के बाद उसने वारदात कबूल कर ली।

Author: Dainik Awantika