मंडी व्यापारी की कार से चार लाख का बैग चोरी

उज्जैन। बदमाशों ने एक बार फिर कार में रखा बैग चुराने की वारदात को अंजाम दिया है। इस बार बदमाशों ने मंडी व्यापारी को निशाना बनाया। बैग में 4 लाख रुपए रखे होना बताए जा रहे हैं।
कृषि उपज मंडी में अनाज का कारोबार करने वाला व्यापारी नितिन गर्ग तिरुपति सेफ्रॉन कॉलोनी में निवास करते है। घर से कार में सवार होकर मोहन नगर चौराहा पहुंचे थे। जहां एक होटल पर कार रोकने के बाद अपने पार्टनर रुपेश अग्रवाल के साथ नाश्ता करने रुक गए। कार को लॉक नहीं किया गया था। जिसका फायदा बदमाशों ने उठाया और कार में रखा रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले। नाश्ता करने के बाद जितेंद्र गर्ग लौटे तो पिछली सीट पर रखा बैग गायब मिला। जिसमें 4 लाख रुपए रखे गए थे। मामले की जानकारी लगते ही चिमनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मोहन नगर चौराहा पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे थे। अनाज कारोबारी जितेंद्र गर्ग का कहना था कि मंडी में इन दिनों गेहूं की फसल खरीदी जा रही है। कल बैंक से 20 लाख का विड्रॉल कराया गया था। जिसमें से चार लाख के लगभग रुपए बचे थे। आज वह रुपए हिसाब के लिए घर से मंडी लेकर आ रहे थे।