उज्जैन। आगररोड पर ग्राम नजरपुर में सोमवार को सड़क दुर्घटना में 12 साल के बालक कान्हा पिता करण बंजारा की मौत हो गई। सूचना मिलने पर डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची थी, घायल बालक को चरक अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घट्टिया थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। प्रधान आरक्षक राजेन्द्र पटेल ने बताया कि दुर्घटना अज्ञात वाहन से होना सामने आई है। बालक का परिवार मूलरूप से ग्राम कलेसरा का रहने वाला है, लेकिन कुछ समय से नजरपुर में निवास कर रहा है। मृतक बालक के पिता की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। संभवत: बालक अकेला जा रहा था, उसी दौरान दुर्घटना हुई है। गांव वालों की मदद से उसका अंतिम संस्कार कराया गया है।