उज्जैन। शहर में सोमवार दोपहर से अचानक मौसम ने करवट ली और देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई। तेज़ हवाओं के साथ हुई इस बारिश ने जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी, वहीं सड़कों पर पानी भरने की स्थिति भी बन गई।
बारिश के चलते शहर के प्रमुख मार्गों पर जलभराव देखने को मिला। कई जगहों पर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे आम लोगों ने राहत की सांस ली।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जारी कर दिया था कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में प्री-मानसून गतिविधियां तेज़ हो सकती हैं। उज्जैन में अगले 24 घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है।
किसानों के चेहरे खिले
बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। लंबे समय से आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे किसान अब अपनी खेती की तैयारी में जुट गए हैं। बारिश का यह दौर खरीफ फसलों की बोवाई के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है।
शहरवासियों का उत्साह
शहर के कई इलाकों में बच्चे और युवा बारिश का लुत्फ उठाते नजर आए। सोशल मीडिया पर भी “उज्जैन की बारिश” ट्रेंड कर रहा है, जहां लोग तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं।